एक आंसू गिर गया था , एक
घायल की तरह .
तुम को दुखी होना नहीं , एक अपने की तरह .
तुम को दुखी होना नहीं , एक अपने की तरह .
आँख का मेरा खटकना , पहले
भी होता रहा .
तेरा बदलना चुभ रहा , महीन रेत की तरह .
तेरा बदलना चुभ रहा , महीन रेत की तरह .
गर्म नारों से बदलना , चाहते
थे हम सभी को ,
अब हवा में उड़ रहे हो , शुष्क पत्ते की तरह .
अब हवा में उड़ रहे हो , शुष्क पत्ते की तरह .
मेरी कमीजों पर कभी , तुम
गुलाब से थे सजे .
अब हो गए भाव वाले , तुच्छ कागज की तरह .
अब हो गए भाव वाले , तुच्छ कागज की तरह .
दुःख नहीं है इस बात का ,
पास मेरे आते नहीं
खून तेरा क्यों हो गया है , खार पानी की तरह .
खून तेरा क्यों हो गया है , खार पानी की तरह .
लोग अब भी आश्वस्त हैं , राहतें
ले आयेगा ही.
वे आसमान में ताकते हैं , भक्त लोगों की तरह .
वे आसमान में ताकते हैं , भक्त लोगों की तरह .
अब मुझे मालूम है कि , दिल
तेरा सुनता कहाँ .
संवेदना तो मर गयी है , व्यर्थ उपमा की तरह.
संवेदना तो मर गयी है , व्यर्थ उपमा की तरह.
- त्रिलोकी
मोहन पुरोहित, राजसमन्द.
No comments:
Post a Comment