प्यार के सफर में,
विश्वास की डगर में ,
तुम मुझ को मिले,
मेरे लिए यह काफी है .
मैं न मंदिर गया
न मैं मस्जिद गया ,
मैं न गिरजे गया ,
न मैं गुरुद्वारे गया .
तुम मुझ को मिले ,
देव सारे मिले ,
मेरे लिए यह काफी है.
प्यार के......................
विश्वास की डगर में ,
तुम मुझ को मिले,
मेरे लिए यह काफी है .
मैं न मंदिर गया
न मैं मस्जिद गया ,
मैं न गिरजे गया ,
न मैं गुरुद्वारे गया .
तुम मुझ को मिले ,
देव सारे मिले ,
मेरे लिए यह काफी है.
प्यार के......................
मैं न गंगा नहाया ,
न मैं यमुना नहाया ,
मैं न कृष्णा नहाया ,
न मैं कावेरी नहाया .
तुम मुझ को दिखे ,
अभिषेक सारे हुए ,
मेरे लिए यह काफी है .
प्यार के......................
मैं न गोकुल गया ,
न वृन्दावन को गया,
मैं न काशी गया ,
न मैं गया को गया .
तुम मेरे हुए ,
तीर्थ सारे हुए ,
मेरे लिए काफी है .
प्यार के......................
मैं द्वारे तुम्हारे ,
दस्तक देता रहा,
तुम रूठे रहे ,
मैं मनाता रहा.
तुम हंस के चल दिए ,
हम हलके हो गये ,
मेरे लिए यह काफी है.
प्यार के......................
No comments:
Post a Comment