श्री राम आगमन की सूचना पर रावण का विचलित होना-
राम का वाहिनी सह , आगमन सुनकर ,
सदन में यत्र -तत्र , भ्रमण वो करता है,
कभी जड़ हो कर के,शून्य में ही तकता,
विकृत आनन कर , नेत्र निमीलन कर ,
स्वगत भाषण कर , उच्छवास तजता.
भ्रमर में मानो कोई , जहाज उलझ कर ,
वर्तुल भ्रमण कर , दायें - बाएं झूलता.
झूलते जहाज पर , आरोहित जन-वृन्द ,
विचलित होते जैसे , रावण को मानिए.
यत्र-तत्र धावते हैं , त्राहि-त्राहि करते हैं ,
प्राण भय ढोते जैसे , लंकेश को मानिए .
किये अघ याद करे , मुक्ति मन्त्र जाप करे ,
काल ग्रास होते जैसे,रामारि को मानिए .
तृण सम जन को भी , सहायक मान कर ,
लगाते पुकार जैसे , यज्ञारि को मानिए .
राज-राजा दशग्रीव , चिन्तना में धंस चले ,
मानो मृग शावक को , पंक खींच लेता है .
चिन्तना से शून्य कार्य , जड़ करता है अद्य ,
सिंह देख शशक ज्यों , ठगा रह जाता है .
करणीय कार्य अब , दृढ नहीं होते देख ,
असहाय हो कर के , राज्यादेश देता है.
पा कर के राज्यादेश , भागे चले सभासद ,
मानो रज्जु बंधे पशु , स्वामी खींच लेता है.
No comments:
Post a Comment