मंदोदरी विहार से , लौट रही सदन में ,
खोया-खोया डूबा हुआ , देखती है नृप को .
चिंता-मग्न हो कर के , रावण गवाक्ष-पार्श्व ,
अंतर टटोलता या , देखता नगर को .
भर आये कंज नेत्र , उमड़ा ह्रदय घन ,
भृत्य निर्गमन किये , रानी सजी पार्श्व को.
कोमल संस्पर्श किया , वाणी-अभिषेक किया ,
वैद्य देना चाहता ज्यों , पथ्य रुज ग्रस्त को.
प्रिय ! हम जानते हैं , सोच रहे वाहिनी को,
सीता हेतु राम आये , सीता सौंप दीजिए.
सीता शोध करने को , कपि सत्य सह आया,
सत्य तिस पर साथ , अजेय ही मानिए .
देख रहे प्रिय आप , देश भय-ग्रस्त हुआ ,
प्रिय ! हम जानते हैं , सोच रहे वाहिनी को,
सीता हेतु राम आये , सीता सौंप दीजिए.
सीता शोध करने को , कपि सत्य सह आया,
तब सत्य चांप दिया , दंश आज देखिए .
राम लोक-वाहिनी ले, आगये हैं कूल पर ,सत्य तिस पर साथ , अजेय ही मानिए .
देख रहे प्रिय आप , देश भय-ग्रस्त हुआ ,
भय हितकारी नहीं , कारा मात्र मानिए .
विचलित अंतर में , संदेह उपज कर
विश्वास को क्षीण किया , सीता मुक्त कीजिए .
प्रासाद के बाहर भी , प्रिय ! देश आप सम ,
प्रिय आप अंतर की , हित वाणी सुनिए ,
अंतर ने कह दिया , सीता मुक्त कीजिए .
अंतर में उठ कर , सबल हो झंझावात,
मानस को मथ दिया , सीता मुक्त कीजिए .विचलित अंतर में , संदेह उपज कर
विश्वास को क्षीण किया , सीता मुक्त कीजिए .
प्रासाद के बाहर भी , प्रिय ! देश आप सम ,
विचलित कर दिया , सीता मुक्त कीजिए .
No comments:
Post a Comment