मैं मिट्टी का कण
मैं मिट्टी का कण ,
हूँ तो हूँ ,
हूँ अपने में परिपूर्ण ,
यही मेरा विश्वास.
निश्चित है मेरा रंग -रूप ,
निश्चित है आकृति -प्रकृति ,
निश्चित है यति - गति ,
निश्चित है रस - गंध .
नहीं तरल हूँ , नहीं सरल हूँ ,
फिर भी,
उज्ज्वल है इतिहास
यही मेरा विश्वास.
वीथी से पक्के पथ पर मैं,
निर्जन वन से बस्ती तक मैं ,
कच्चे-पक्के सब सदनों में ,
ऊपर- नीचे , सब कोनों में .
मटमेला मिट्टी का कण हूँ,
फिर भी,
निश्चित है विलास ,
यही मेरा विश्वास.
नहीं पुष्प हूँ , नहीं रत्न हूँ ,
मुग्धा का हूँ नहीं स्वर्ण-हार .
नहीं नक्षत्र-रवि-मयंक हूँ ,
नील नभ का हूँ नहीं श्रृंगार ,
ये सब रज-कण की कृतियाँ,
फिर भी,
मिलता है उपहास ,
यही मेरा विश्वास.
ब्रह्म-रूप में श्रष्टा मैं हूँ ,
हरि-रूप में भर्ता मैं हूँ,
हर रूप में हर्ता मैं हूँ ,
ऋत-सत्य-तप भी मैं हूँ .
मुझ में अक्षय ऊर्जा श्रोत ,
फिर भी,
विमुख रहा उल्लास ,
यही मेरा विश्वास .
No comments:
Post a Comment