आ कर के छू ले दो बूंदे बारिस की .
घुटन समझ ले दो बूंदे बारिस की .
यहाँ-वहाँ भटकते प्यासे सब कोई .
प्यास बुझा जाए दो बूंदे बारिस की .
इक अर्से से मुंह फैरे बैठे वे हमसे .
समझा दे आ के दो बूंदे बारिस की .
कितनी दस्तक दी है उन के ही द्वारे.
खुलवा दे दरवाजा दो बूंदे बारिस की .
अब घायल पंछी से हम तड़फ रहे हैं.
खुले हुए मुंह आए दो बूंदे बारिस की .
वे चुपके - चुपके हंसते मेरी हालत पे .
वो कटार सी लगती दो बूंदे बारिस की .
सरे राह धोखा खाया है उन से यारों .
इश्तहार सी कह दे दो बूंदे बारिस की .
No comments:
Post a Comment