Monday, 30 July 2012

बादल तुम हो महाकाल .


बादल बरसे गरज -गरज के,
यही समय की मांग उठी ,
बादल तुम हो महाकाल  .

अब नन्हें पौधे सूख गये ,
हरित धरा भी पीत हुई .
दूर -दूर तक भरी निराशा ,
लो सृष्टि सारी क्षीण हुई.

सृष्टि विकसे लरज-लरज के ,
यही धरा की चाह उठी ,
बादल तुम हो महाकाल .

बादल तेरा है प्रथम रूप ,
सच मानो वह है ब्रह्म-रूप ,
तरल वृष्टि का वर्षण कर ,
धरो-धरो तुम  रचन-रूप .

सृजन करो चहक-चहक के ,
ले कर धरती-ब्रह्माणी ,
बादल तुम हो महाकाल .

नव अंकुरण फिर से फूटें,
नन्हें पौधे फिर से झूमे ,
पुष्ट-पीन शाखाओं पर ,
फिर से कोमल कोंपल झूले .

नव-नव सृजन प्राण संवाहक ,
इसीलिए तुम प्राणाधार ,
बादल तुम हो महाकाल .

रूद्र-रूप भी तुम हो आओ ,
डम-डम डमरू नाद सुनाओ,
बड़े वेग की धार बहा कर ,
जीर्ण-शीर्ण अविलम्ब हटाओ .

अब धरती गौरी-रूप चाहती ,
असम्यक का करो संहार ,
बादल तुम हो महाकाल .

नव सृष्टि का पालन करने  ,
लेना ही होगा पालक-रूप ,
सरसे-.विकसे यह नव सृष्टि ,
सच पूछो तो विष्णु-रूप .

दयित भाव से बरसो-बरसो ,
मान लिया है पालनहार,
बादल तुम हो महाकाल .

आज धरा को फिर से वर लें ,
मंगल कुमकुम इसमें भर दें ,
अब अचला चपला सी कर दे.
नए सृजन की शक्ति भर दें ,

जड़ता के बंधन काट-काट ,
स्वीकार करें अब सृजनभार ,
बादल तुम हो महाकाल .

No comments:

Post a Comment

संवेदना तो मर गयी है

एक आंसू गिर गया था , एक घायल की तरह . तुम को दुखी होना नहीं , एक अपने की तरह . आँख का मेरा खटकना , पहले भी होता रहा . तेरा बदलना चुभ र...