अन्धकार को दे चुनौती ,सजग खडा मस्ताना दीप.
गीत रोशनी के गाता है , सिरफिरा यह मस्ताना दीप .
हाथ लगाना तुम मत इसको .
नेह छलक कर ढुल जाएगा,
नेह बिना जीवन मुश्किल है,
जला दीप फिर गुल जाएगा ,
सारे पथ इससे ही निश्चित,अपने दम मस्ताना दीप .
गीत रोशनी के गाता है ,सिरफिरा यह मस्ताना दीप .
तूफानों में टीम-टीम करता ,
रात बड़ी पर तनिक न डरता,
पाठ पढाता है यह सबको ,
निर्भय रहता कभी न मरता,
जीवन का दर्शन इसमें है, दर्शन दाता मस्ताना दीप .
गीत रोशनी के गाता है ,सिरफिरा यह मस्ताना दीप .
काजल सी यह रात रात खड़ी है,
अवरोधों से यह क्या खूब पटी है,
निराकार सी सम्पूर्ण दिशाएँ,
तिस पर धरती कंटी - छंटी है.
दूध धुला बस एक यही है, यह संघर्षी मस्ताना दीप .
गीत रोशनी के गाता है ,सिरफिरा यह मस्ताना दीप .
मित्रों आओ ! दीप सजाओ,
इस दिवले से दीप जलाओ ,
जिस दिवले में नेह नहीं हो,
किंचित उसमें नेह मिलाओ ,
समरसता की बात है इसमें,यह संदर्शी मस्ताना दीप .
गीत रोशनी के गाता है , सिरफिरा यह मस्ताना दीप .
धीरे-धीरे पथ पर बढ़ कर,
सबको अपने साथ चलाये ,
दीन - हीन चाहे वेरी हो ,
सबको उजली राह बताये .
सन्देश है इसका सब अपने,सरल ह्रदय मस्ताना दीप .
गीत रोशनी के गाता है , सिरफिरा यह मस्ताना दीप .
No comments:
Post a Comment