रोशनी की किरण,
चरण तो धरे
अंतर में .
रोशनी की किरण,
अँधेरे से भरे ,
अंतर में,
उतर जाए - उतर जाए .
और मैं भर लूं ,
रोशनी की नदी अंतर में .
रोशनी की किरण,
सपने जो हरे ,
अंतर में ,
ठहर जाए-ठहर जाए ,
और मैं देख लूं
बसे हुए किसी शहर से .
रोशनी की किरण
पत्थर जो भरे
अंतर में
बिखर जाए-बिखर जाए ,
और मैं कह लूं
कोई गीत खरी नजर से .
चरण तो धरे
अंतर में .
रोशनी की किरण,
अँधेरे से भरे ,
अंतर में,
उतर जाए - उतर जाए .
और मैं भर लूं ,
रोशनी की नदी अंतर में .
रोशनी की किरण,
सपने जो हरे ,
अंतर में ,
ठहर जाए-ठहर जाए ,
और मैं देख लूं
बसे हुए किसी शहर से .
रोशनी की किरण
पत्थर जो भरे
अंतर में
बिखर जाए-बिखर जाए ,
और मैं कह लूं
कोई गीत खरी नजर से .