( १ )
इश्क के नाम
जिंदगी एक मिली ,
दे कर देख .
*******************
( २ )
कहा-लिखा तो
होता इश्क व्यर्थ है ,
जी कर देख.
******************
( ३ )
इश्क के लिए ,
वह रोज मरता ,
पूजा में देख.
*******************
( ४ )
इश्क का मोल ,
सिक्कों से नहीं लगा ,
पीर में देख .
*******************
( ५ )
बादशाहत ,
नित सिर धुनती ,
इश्क में देख.
*******************