Saturday, 27 October 2012



(१)
गूंगी सितार ,
अब गाने है लगी ,
जो तूने छुआ.

*****************
(२)
भाप सा उड़ा ,
चट "मैं" का घमंड,
सूरज आया.

****************
(३)
रोटी का स्वाद ,
भरा पेट क्या जाने ,
भूख बताये.

*****************
(४)
लूट कर लाया ,
पराया मालमत्ता ,
नींद दे आया .

*****************
( ५ )
पंचम स्वर ,
जो सावन में अंधी
कोयल गाये .

No comments:

Post a Comment

संवेदना तो मर गयी है

एक आंसू गिर गया था , एक घायल की तरह . तुम को दुखी होना नहीं , एक अपने की तरह . आँख का मेरा खटकना , पहले भी होता रहा . तेरा बदलना चुभ र...