यादें ऐसे गुंथ गयी , फूल हो कपास का.
सोलह कलाएं लिए, चाँद हो आकाश का .
जिंदगी तकली बनी ,
गोल-गोल घूमती .
यादों का कपास लिए ,
नर्म सूत्र कातती .
बंध उन के खोल दूं ,खेत हो कपास का .
यादें ऐसे गुंथ गयी , फूल हो कपास का.
दिन कमल सा खिले ,
यादों का सूरज लिए .
दिन कमल सा ढले ,
यादों का सूरज लिए .
यादें नित्य काटती , वेग प्रीत प्रवास का.
यादें ऐसे गुंथ गयी , फूल हो कपास का.
मोन की आयोजना में ,
सलवटें ही बोलती .
सच कहूं तो जिन्दगी ,
बावरी सी डोलती .
हर गली में शोर है , यादों के उजास का .
यादें ऐसे गुंथ गयी , फूल हो कपास का.
-त्रिलोकी मोहन पुरोहित , राजसमन्द.
No comments:
Post a Comment