इसी स्वेच्छाचार तले , सीता का हरण हुआ ,
सीता-राम दंपत्ति के ,स्वत्व का हनन जो .
जहाँ स्वत्व छीना जाता , विद्रोह पनपता है ,
स्वत्व हेतु लोक में , संघर्ष चलन जो .
फूटता विद्रोह जब , गुरुत्तर ध्वंस करे ,
मानो ध्वंस कर जाये , भारी भू कंपन जो.
वारिधि के उस पार , लोक सह राम खड़े ,
स्वत्व सौंप क्षमा मांगें , उचित अंकन जो.
कुलिश वचन सुन , कहता है दशग्रीव,
अरे कपि ! मम कृत , सदैव उचित है.
विद्रोह-विरोध सदा , बाधक रहे मार्ग में ,
साम-दाम साध लूंगा,नहिं अनुचित है.
हर सौंपे दश शीश , हर प्रति विनत हूँ,
मृत्युंजयी दशग्रीव , हर से रक्षित है.
कौन सीता कौन राम ? कैसा स्वत्व कहते हो?
मात्र स्वत्व लंकेश का,सदैव रचित है.
यह कह दशग्रीव , अट्टहास करता है ,
ज्वालामुखी का विवर ,मानो फटा जाता है .
तीक्ष्ण दृष्टि डाल कर , मंदिर में भ्रमता है ,
धूमकेतु नभ-मध्य , मानो चला जाता है .
कोलाहल कर-कर , रक्ष-वृन्द पहुँचता ,
प्रभंजन में वारिधि , मानो बहा जाता है .
रक्ष-वृन्द फैल गया , कपि श्री के चारों ओर ,
रंजन में बाल-वृन्द , मानो देखा जाता है .
सीता-राम दंपत्ति के ,स्वत्व का हनन जो .
जहाँ स्वत्व छीना जाता , विद्रोह पनपता है ,
स्वत्व हेतु लोक में , संघर्ष चलन जो .
फूटता विद्रोह जब , गुरुत्तर ध्वंस करे ,
मानो ध्वंस कर जाये , भारी भू कंपन जो.
वारिधि के उस पार , लोक सह राम खड़े ,
स्वत्व सौंप क्षमा मांगें , उचित अंकन जो.
कुलिश वचन सुन , कहता है दशग्रीव,
अरे कपि ! मम कृत , सदैव उचित है.
विद्रोह-विरोध सदा , बाधक रहे मार्ग में ,
साम-दाम साध लूंगा,नहिं अनुचित है.
हर सौंपे दश शीश , हर प्रति विनत हूँ,
मृत्युंजयी दशग्रीव , हर से रक्षित है.
कौन सीता कौन राम ? कैसा स्वत्व कहते हो?
मात्र स्वत्व लंकेश का,सदैव रचित है.
यह कह दशग्रीव , अट्टहास करता है ,
ज्वालामुखी का विवर ,मानो फटा जाता है .
तीक्ष्ण दृष्टि डाल कर , मंदिर में भ्रमता है ,
धूमकेतु नभ-मध्य , मानो चला जाता है .
कोलाहल कर-कर , रक्ष-वृन्द पहुँचता ,
प्रभंजन में वारिधि , मानो बहा जाता है .
रक्ष-वृन्द फैल गया , कपि श्री के चारों ओर ,
रंजन में बाल-वृन्द , मानो देखा जाता है .
No comments:
Post a Comment