ठिकाने को मत ठोकर मार I
अंदर जमें पत्थर को मार II
अंदर जमें पत्थर को मार II
तुझे उठाने वाला सम्मुख I
उसको तू ना धक्का मार II
उसको तू ना धक्का मार II
मुर्गे से कब दुनिया जागी I
जली लो पर फूंक न मार II
जली लो पर फूंक न मार II
धरती पर आँसू बहते हैं I
ऊँचे नभ चढ़े पंख न मार II
ऊँचे नभ चढ़े पंख न मार II
जालिम किस्सों से डर फैला I
गुडिया जैसी दुनिया न मार II
गुडिया जैसी दुनिया न मार II
धर्म-कर्म पर संशय भारी I
हो कर अंधला हाथ न मार II
हो कर अंधला हाथ न मार II
अक्ल का अंधा देश बेचता I
पैरों पर कुल्हाड़ी न मार II
पैरों पर कुल्हाड़ी न मार II
डोला करती नित ही तकडी I
मन-मंदिर के ईश ना मार II
मन-मंदिर के ईश ना मार II
इच्छाएं तो नगरवधू सी I
इनके पीछे रूह ना मार II
इनके पीछे रूह ना मार II
-त्रिलोकी मोहन पुरोहित, राजसमन्द (राज)
No comments:
Post a Comment