चिंता- मग्न दशग्रीव , पूछता है पार्षदों से ,
कैसे अवरुद्ध होगा , लंका में प्रमाद जो ?
सभासद मध्य बैठा ,कनिष्ठ तनय बोला ,
तात आज्ञा मिल जाये ,रोक दूं विवाद को.
लंकेश बोला तत्क्षण, आपको उचित होगा ,
यथा शीघ्र रुद्ध करो , कपि के उन्माद को .
अक्षय कुमार चला , सुभट को साथ लिये ,
निमंत्रित कर बैठा , हाय रे ! वो काल को .
अक्षय कुमार गया , जहाँ हनुमान थे ,
देख कर शाखामृग , करता प्रहार है.
भ्रष्ट कर प्रहार को , आंजनेय हूँकते हैं ,
दैत्य - सैन्य मार दिये, मुष्टिका प्रहार से .
रावण तनय श्लथ , होकर के चिन्तता है,
भोला हूँ विजया खाली ,बिना ही विचार से.
तभी उसके वक्ष पे , कपि ने आघात किया ,
मृत्यु-मुख में गया वो , अल्प ही प्रयास से.
अक्षय कुमार क्षय, जान कर दशग्रीव ,
मेघनाथ कह भेजा , स्थिति संभालिए .
लंका में उत्पात करे,शासन को भ्रष्ट करे ,
यह कौन वानर है ? जरा पहचानिए .
सुभटों को साथ कर , अस्त्र-शस्त्र सज्जित हो ,
जैसे भी हो ले ही आओ , वानर दिखाइए .
सीधी अंगुली से कभी , घृत हाथ आये नहीं ,
अंगुली को वक्र कर , कार्य साध जाइए .
कैसे अवरुद्ध होगा , लंका में प्रमाद जो ?
सभासद मध्य बैठा ,कनिष्ठ तनय बोला ,
तात आज्ञा मिल जाये ,रोक दूं विवाद को.
लंकेश बोला तत्क्षण, आपको उचित होगा ,
यथा शीघ्र रुद्ध करो , कपि के उन्माद को .
अक्षय कुमार चला , सुभट को साथ लिये ,
निमंत्रित कर बैठा , हाय रे ! वो काल को .
अक्षय कुमार गया , जहाँ हनुमान थे ,
देख कर शाखामृग , करता प्रहार है.
भ्रष्ट कर प्रहार को , आंजनेय हूँकते हैं ,
दैत्य - सैन्य मार दिये, मुष्टिका प्रहार से .
रावण तनय श्लथ , होकर के चिन्तता है,
भोला हूँ विजया खाली ,बिना ही विचार से.
तभी उसके वक्ष पे , कपि ने आघात किया ,
मृत्यु-मुख में गया वो , अल्प ही प्रयास से.
अक्षय कुमार क्षय, जान कर दशग्रीव ,
मेघनाथ कह भेजा , स्थिति संभालिए .
लंका में उत्पात करे,शासन को भ्रष्ट करे ,
यह कौन वानर है ? जरा पहचानिए .
सुभटों को साथ कर , अस्त्र-शस्त्र सज्जित हो ,
जैसे भी हो ले ही आओ , वानर दिखाइए .
सीधी अंगुली से कभी , घृत हाथ आये नहीं ,
अंगुली को वक्र कर , कार्य साध जाइए .
No comments:
Post a Comment