Sunday, 11 November 2012

आज के हाइकू -हुई दिवाली .


आज के हाइकू -
==========
*******************
शक्ति केआगे
हार गये असुर ,
हुई दिवाली
*******************
शस्य श्यामला ,
धानी चूनर धारी,
हुई दिवाली.
*******************
राम जीत के ,
जब घर पहुंचे ,
हुई दिवाली .
*******************
रोग-शोक से ,
जब धरा मुक्त थी,
हुई दिवाली.
*******************
मिल के रोके,
शोषण के पहिये,
हुई दिवाली.
*******************
बंधन तोड़,
रचा नव सृजन,
हुई दिवाली.
*******************
गलबहियां,
हर हाथ ने बांधी,
हुई दिवाली.
*******************

No comments:

Post a Comment

संवेदना तो मर गयी है

एक आंसू गिर गया था , एक घायल की तरह . तुम को दुखी होना नहीं , एक अपने की तरह . आँख का मेरा खटकना , पहले भी होता रहा . तेरा बदलना चुभ र...