Sunday 4 November 2012

आज के हाइकू - संभव कैसे ?



परिधि ले के ,
है प्रिय से मिलना ,
संभव कैसे ?
*****************
लगा अडंगा ,
है चाह बढ़त की,
संभव कैसे ?
*****************
कटु वक्ता को,
हो सुगीत श्रवण,
संभव कैसे ?
****************
प्रतिभा-पानी,
तरल-सरल ना,
संभव कैसे ?
****************
आग लिए तू ,
अब सो सकता है ,
संभव कैसे ?
***************

No comments:

Post a Comment

संवेदना तो मर गयी है

एक आंसू गिर गया था , एक घायल की तरह . तुम को दुखी होना नहीं , एक अपने की तरह . आँख का मेरा खटकना , पहले भी होता रहा . तेरा बदलना चुभ र...