वाहिनी के अग्र-अग्र, सेनापति नील चलें ,
सेनापति तय करें ,वाहिनी के मार्ग को .
मार्ग वही उत्तम है , सुधा सम नीर मिले ,
छाँव फल मधु युक्त , तय करें मार्ग को .
उचित विस्तार लिए , सहज स्वरूप लिए ,
मुक्त हो चयन करें , निरापद मार्ग को .
शिविर लगाने हेतु , रजनी बिताने हेतु ,
सरल भू भाग मिले , बढ़ चलें मार्ग को .
वाहिनी का अग्र भाग , नील से रक्षित रहे ,
नील अनुचर सब , मार्ग को परख लें .
गिरी-गह्वर-गुहा में , लघु वन प्रांत में भी ,
अरि के षड्यंत्र होंगे , उचित परख लें .
सुधा सम नीर श्रोत , गरल से भ्रष्ट होंगे ,
वाहिनी के पान पूर्व ,प्राण को परख लें.
कपि वीर नील सह , मार्ग का सृजन करें ,
मार्ग में आगत सेतु , ठोक के परख लें.
ऋषभ दाहिनें रहें , वाम गंधमादन हों,
वाहिनी रक्षित रह , मध्य बढ़ी जाएगी .
वीर द्वय सजग हो , पार्श्व द्वय संभालेंगे ,
अरि घात लिए होगा , बची चली जाएगी .
मध्य भाग वाहिनी में , मया सह लक्ष्मण से ,
हनुमान - अंगद से , प्रेरणा दी जाएगी .
वाहिनी के पश्च भाग , जाम्बवंत सुषेण हो ,
वेगदर्शी वानर हो , दृढ़ होती जाएगी .
सेनापति तय करें ,वाहिनी के मार्ग को .
मार्ग वही उत्तम है , सुधा सम नीर मिले ,
छाँव फल मधु युक्त , तय करें मार्ग को .
उचित विस्तार लिए , सहज स्वरूप लिए ,
मुक्त हो चयन करें , निरापद मार्ग को .
शिविर लगाने हेतु , रजनी बिताने हेतु ,
सरल भू भाग मिले , बढ़ चलें मार्ग को .
वाहिनी का अग्र भाग , नील से रक्षित रहे ,
नील अनुचर सब , मार्ग को परख लें .
गिरी-गह्वर-गुहा में , लघु वन प्रांत में भी ,
अरि के षड्यंत्र होंगे , उचित परख लें .
सुधा सम नीर श्रोत , गरल से भ्रष्ट होंगे ,
वाहिनी के पान पूर्व ,प्राण को परख लें.
कपि वीर नील सह , मार्ग का सृजन करें ,
मार्ग में आगत सेतु , ठोक के परख लें.
ऋषभ दाहिनें रहें , वाम गंधमादन हों,
वाहिनी रक्षित रह , मध्य बढ़ी जाएगी .
वीर द्वय सजग हो , पार्श्व द्वय संभालेंगे ,
अरि घात लिए होगा , बची चली जाएगी .
मध्य भाग वाहिनी में , मया सह लक्ष्मण से ,
हनुमान - अंगद से , प्रेरणा दी जाएगी .
वाहिनी के पश्च भाग , जाम्बवंत सुषेण हो ,
वेगदर्शी वानर हो , दृढ़ होती जाएगी .
No comments:
Post a Comment