जिस पथ पर ,चल दिए ,
लोटना मुश्किल है.
ले लिया, संकल्प जो ,
तोड़ना मुश्किल है.
कब कहा ?
लोट-आ , लोट-आ .
कब कहा ?
भूल -जा, भूल-जा .
पर हमारे लिए ,
मुश्किलें बहुत है ,
ना लोट सकते,
ना भूल सकते ,
छवि दिल में, बिठाई जो ,
हटाना मुश्किल है.
जिस पथ पर ,चल दिए ,
लोटना मुश्किल है.
लोटना मुश्किल है.
ले लिया, संकल्प जो ,
तोड़ना मुश्किल है.
कब कहा ?
लोट-आ , लोट-आ .
कब कहा ?
भूल -जा, भूल-जा .
पर हमारे लिए ,
मुश्किलें बहुत है ,
ना लोट सकते,
ना भूल सकते ,
छवि दिल में, बिठाई जो ,
हटाना मुश्किल है.
जिस पथ पर ,चल दिए ,
लोटना मुश्किल है.
No comments:
Post a Comment