धवल वेश
रजत रूप धर,
शीत रूपसी .
थरथर कम्पन ,
प्रीत रूपसी .
नर्म धूप की ,
स्वर्णिम चादर ले ,
शीत षोडशी,
धीरे से आती-जाती,
रजत रूप धर,
शीत रूपसी .
थरथर कम्पन ,
प्रीत रूपसी .
नर्म धूप की ,
स्वर्णिम चादर ले ,
शीत षोडशी,
धीरे से आती-जाती,
सजी षोडशी.
संध्या वेला की ,
श्यामल गलियों में ,
शीत रूपसी ,
देखा तमस चढ़ा ,
भीत रूपसी .
- त्रिलोकी मोहन पुरोहित. राजसमन्द ( राज.)
संध्या वेला की ,
श्यामल गलियों में ,
शीत रूपसी ,
देखा तमस चढ़ा ,
भीत रूपसी .
- त्रिलोकी मोहन पुरोहित. राजसमन्द ( राज.)
No comments:
Post a Comment